13 Father Love Status in Hindi-Father Day
Father Love Status in Hindi-Father Day
Father Love –Father Day
Father Love -पिता एक हस्ती है कि शायद उनके जीते जी उनको हम पहचान नहीं पाते !
आइये आज आपको बताते हैं एक पिता का परिवार में क्या दर्ज़ा होता है
पिता आप पर चिल्लाते हैं लेकिन क्यों ?
कभी जानने की कोशिश की ,
नहीं न !
क्योंकि आप अपने पिता से प्यार नहीं करते !
पिता आप पर चिल्लाते हैं,
आपको डांटते हैं,
क्योंकि वो आपको प्यार करते हैं !
लेकिन इन बातों की समझ उस दिन आएगी
जिस दिन हम माता पिता बनेगें !
जब आप खुद गीली जगह पर सो कर
बच्चे को सूखे बिस्तर पर सुलाओगे !
तब पता लगेगा कि
पिता कितना प्यार करते हैं !
तब समझ आएगा आपके पिता आपसे
कितना प्यार करते थे !
अपने पिता को उनके जन्मदिन पर कुछ Gift दीजिये !
Gift की लिस्ट नीचे दी गयी है आप इनको Online भी ख़रीद सकते हैं –
बस आप नीचे दिए गये Gifts पर क्लिक कीजिये –
और ख़रीद कर अपने पिता जी को दीजिये जन्मदिन पर कुछ स्पेशल
नीचे दिए गये Gift आपको बहुत ही मुनासिब दाम पर मिल जायेंगें
आप इन Gifts को यहाँ से भी खरीद सकते हैं ! यहाँ आपको Rs. 100 से शुरू हजारों तक की कीमत वाले 7 Best Gift मिल जायेंगें !
Top 7 Best Gift For Father Day and Father Birthday
1- घड़ी
2:- बटुआ (Wallet)
Father Day Gift Wallet
3- बेल्ट (Belt)
4- मग (Mug)
5 – Dairy Pen
Father Love में ऐसी छोटी छोटी बातें हमारे स्वभाव को महान बनाती हैं !
आज के जीवन में हम अपने पिता की बातों का बुरा मान जाते हैं
लेकिन ये बातें आपके जीवन का सबसे बड़ा स्कूल है !
जैसे ही Father Day आता है
हम सब इतने भावुक status डालते हैं
जैसे पता नहीं कितना प्यार अपने पिता को करते हैं
लेकिन सच कुछ और ही होता है !
Father Day तो हर साल आता है
लेकिन हम एक दिन ही पिता का प्यार देखते हैं
और फिर वहीँ चले जाते हैं जहाँ पहले थे
पिता कभी अपना प्यार जताते नहीं लेकिन आपके भविष्य का पूरा ध्यान उनको रहता है !
पिता का स्वभाव कडवा जरूर होता है
लेकिन ये कड़वापन आपके जीवन में मिठास लाने के लिए बहुत जरूरी होता है !
कहते हैं घर से मिलने वाली शिक्षा कहीं और से नहीं मिलती !
कभी आप भी माता पिता बनेंगें !
इसलिए आज आप अपने पिता का मान सम्मान करें !

ये 13 (Father Love) बातें आपके मन में आपके पिता का मान सम्मान बढ़ा देंगीं !
Father Love –पिता
* 1 *
पिता की सख्ती बर्दाश्तकरो,
ताकि काबिल बन सको,*
* 2 *
पिता की बातें गौर से सुनो,
ताकि दूसरों की न सुननी पड़े,*
* 3 *
पिता के सामने ऊंचा मत बोलो,
वरना भगवान तुमको नीचा कर देगा,*
* 4 *
पिता का सम्मान करो,
ताकि तुम्हारी संतान तुम्हारा सम्मान करे,*
* 5 *
पिता की इज्जत करो,
ताकि इससे फायदा उठा सको,*
* 6 *
पिता का हुक्म मानो,
ताकि खुशहाल रह सको,*
* 7 *
पिता के सामने नज़रें झुका कर रखो,
ताकि भगवान तुमको दुनिया मे आगे करे,*
* 8 *
पिता एक किताब है
जिसपर अनुभव लिखा जाता है,*
* 9 *
पिता के आँसू तुम्हारे सामने न गिरे,
वरना भगवान तुम्हे दुनिया से गिरा देगा,*
* 10 *
माँ का मुकाम तो बेशक़ अपनी जगह है !
पर पिता का भी कुछ कम नही,
माँ के कदमों मे स्वर्ग है
पर पिता स्वर्ग का दरवाजा है,
अगर दरवाज़ा न ख़ुला तो अंदर कैसे जाओगे ?*
* 11 *
जो गरमी हो या सर्दी अपने बच्चों की रोज़ी रोटी की फ़िक्र में परेशान रहता है,
न कोई पिता के जैसा प्यार दे सकता है
न कर सकता है, अपने बच्चों से !!*
* 12 *
याद रख़े सूरज गरम ज़रूर होता है
मगर डूब जाए तो अंधेरा छा जाता है,*
अंत में
Father Love -जैसे आप माँ को प्यार करते हैं वैसे ही पिता को भी कीजिये !
आपके पिता जितना प्यार शायद आपको कोई और न दे सके !
हर पिता अपनी संतान के लिए महल बनाना चाहता है
लेकिन इस महल में रहने वाली औलाद उस पिता को बुढापे में उस महल से बेदखल कर देती है !
क्या कभी आपने अपने पिता के प्यार को अनुभव किया ?
नहीं किया तो कभी पिता के पास बैठकर उनसे बात कीजिये उनके दिल को जानिए !
हर Father Day की उनके जन्मदिन पर उनको बधाई दीजिये !
Father Day की जगह उनका जन्मदिन मनाइए
क्योंकि वो हमारी ख़ुशी के लिए हर संभव कोशिश करते हैं !
पिता जो भी करता है आपके लिए करता है
वो अपने साथ कुछ नहीं ले जायेगा !
इसलिए पिता की हर बात पर ध्यान दीजिये
अगर आज आप अपने पिता का सामान नहीं करते
तो बाहर लोग आपका सम्मान बस आपके सामने करेंगें
पीठ पीछे ये ही कहेंगें
जो बाप का नहीं बना हमारा क्या बनेगा !
और वैसे ही लोग आपको कुछ
और आपके पिता को कुछ और कहेंगें
कहते हैं अगर घर में प्रेम प्यार हो
तो सब काम बढ़िया हो जाते हैं
अगर घर में प्रेम नहीं तो सब कुछ विनाशकारी हो जाता है !
कभी भी अपने पिता को अनदेखा न करें !
अगर वो चाहें तो आपको अपनी संपति से बेदखल कर सकते हैं !
लेकिन नहीं करते !
क्यों ?
क्योंकि आप उनकी संतान हो !
कुछ स्पेशल खाने के लिए लाइए !
जिससे आपको एक छोटा सा कार्यक्रम करने का मौका मिलेगा
और आपके पिता भी ख़ुश हो जायेंगें !
पैसे से ज्यादा ख़ुशी मायने रखती है !
पिता के होते हुए ही हम मौज कर लेते हैं !
कभी उनसे पूछो जिनके सर से बाप का साया उठ गया है !
अगर आपको ये बातें कुछ सही लगी तो कृपया और किसी के साथ भी साँझा करें !
Father Love- सभी पिता को समर्पित
कृपया शेयर करना न भूलें
धन्यवाद