महात्मा बुद्ध की प्रेरक कहानियाँ | Buddha Quotes and Inspiration Story
जीवन को सरल और आसान बनाना हर किसी के बस का नहीं !
पर कहते हैं अगर कोई बात मार्ग दर्शन बन जाए तो कठिन भी नहीं !
Buddha Quotes and Inspiration Story
ऐसे ही मार्गदर्शक थे महात्मा गौतम बुद्ध !
जिन्होनें संसार को सही रास्ते चलाने के लिए क्या कुछ नहीं किया !
अपना घर तक त्याग दिया !
ऐसी ही छोटी छोटी कहानियाँ हमारे जीवन को बदल देती हैं !
यहाँ आपको महात्मा बुद्ध की कहानियाँ आपके जीवन को श्रेष्ठ बनाने में सहायता करेंगें !
मगध राज्य में एक सोनापुर नाम का गाँव था.
उस गाँव के लोग शाम होते ही अपने घरों में आ जाते थे.
Buddha Quotes and Inspiration Story
और सुबह होने से पहले कोई घर के बाहर कदम भी नहीं रखता था.
इसका कारण एक खूंखार डाकू था.
डाकू मगध के जंगलों की गुफा में रहता था.
वह लोगों को लूटता था और जान से भी मार देता था.
लोगों को डराने के लिए वह जिसे भी मारता उसकी एक ऊँगली काट लेता
और उन उँगलियों की माला बनाकर पहनता.
इसलिए उसका नाम अंगुलिमाल पड़ा.
Buddha Quotes and Inspiration Story
गाँव के सभी लोग परेशान थे.
इस डाकू के आतंक से छुटकारा चाहते थे.
एक दिन गौतम बुद्ध उस गाँव में आये.
गाँव के लोग उनकी आवभगत करने लगे.
गौतम बुद्ध ने देखा कि ‘गाँव के लोगों में किसी बात को लेकर दहशत फैली है.’
तब गौतम बुद्ध ने गाँव वालों से इसका कारण पूछा –
गाँव वालों ने अंगुलिमाल के आतंक का पूरा किस्सा उन्हें सुनाया.
अगले ही दिन गौतम बुद्ध जंगल की तरफ निकल गये,
गाँव वालों ने उन्हें बहुत रोका पर वो नहीं माने.
बुद्ध को आते देख अंगुलिमाल हाथों में तलवार लेकर खड़ा हो गया,
पर बुद्ध उसकी गुफा के सामने से निकल गए
उन्होंने पलटकर भी नहीं देखा.
अंगुलिमाल बुद्ध पीछे दौड़ा,
पर दिव्य प्रभाव के कारण वो बुद्ध को पकड़ नहीं पा रहा था.
थक हार कर उसने कहा, “रुको.”
बुद्ध रुक गए और मुस्कुराकर बोले,
“मैं तो कब का रुक गया पर तुम कब रुकोगे?”
अंगुलिमाल ने कहा,
“सन्यासी तुम्हें मुझसे डर नहीं लगता.
सारा मगध मुझसे डरता है.
तुम्हारे पास जो भी माल है निकाल दो वरना,
जान से हाथ धो बैठोगे.
मैं इस राज्य का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हूँ.”
बुद्ध जरा भी नहीं घबराये और बोले,
“मैं ये कैसे मान लूँ कि तुम ही इस राज्य के सबसे शक्तिशाली इन्सान हो.
तुम्हे ये साबित करके दिखाना होगा.”
अंगुलिमाल बोला बताओ, “कैसे साबित करना होगा?”
बुद्ध ने कहा, “तुम उस पेड़ से दस पत्तियां तोड़ कर लाओ.”
अंगुलिमाल ने कहा, “बस इतनी सी बात, मैं तो पूरा पेड़ उखाड़ सकता हूँ.”
अंगुलिमाल ने दस पत्तियां तोड़कर ला दी.
Buddha Quotes and Inspiration Story
बुद्ध ने कहा, ”अब इन पत्तियों को वापस पेड़ पर जाकर लगा दो.”
अंगुलिमाल ने हैरान होकर कहा, “टूटे हुए पत्ते कहीं वापस लगते हैं क्या ?”
तो बुद्ध बोले, “जब तुम इतनी छोटी सी चीज़ को वापस नहीं जोड़ सकते
तो तुम सबसे शक्तिशाली कैसे हुए?”
“यदि तुम किसी चीज़ को जोड़ नहीं सकते तो
कम से कम उसे तोड़ो मत.
यदि किसी को जीवन नहीं दे सकते
तो उसे मृत्यु देने का भी तुम्हे कोई अधिकार नहीं है.
Buddha Quotes and Inspiration Story
मैं तो ज्ञान प्राप्त कर सांसारिक बंधनो से मुक्त हो गया हूँ.
लेकिन तुम यह लूटपाट और हत्या कब बंद करोगे?
मैं तो कब का रुक गया पर तुम कब रुकोगे?”
ये सुनकर अंगुलीमाल को अपनी गलती का एहसास हो गया
और वह बुद्ध का शिष्य बन गया और
उसी गाँव में रहकर लोगों की सेवा करने लगा.
आगे चलकर यही अंगुलिमाल बहुत बड़ा सन्यासी बना और अहिंसका के नाम से प्रसिद्ध हुआ.
Buddha Quotes and Inspiration Story Conclusion
इससे ये साबित होता है कि
जीवन में अगर कोई सही मार्गदर्शक कर दे तो
गलत काम को भी त्यागना ज्यादा कठिन नहीं !
बस कभी कभी कोई बात दिल को लग जाती है जो
जीवन का सार ही बदल देती है !
Excellent post. I am going through a few of these issues as well..
constantly i used to read smaller posts that also clear their motive,
and that is also happening with this post which I am reading at this time.
Right away I am going away to do my breakfast, when having my breakfast
coming yet again to read more news.