Make a Good Parental relationship with children-Top 20 Best incredible Tips
Best Tips for make a Good Parental relationship with children for everyday
क्या आप भी बनना चाहते हैं अच्छे माता पिता,
तो ऐसे बन सकते हैं आप भी हर रोज़ अच्छे माता पिता !
Good Parental relationship with children-पहले हम उन सवालों को देखते हैं जिनके कारण हमारे बच्चे हमें सही नहीं समझते !
पहला सवाल :-mata pita hamare jivan ke pratham shiksha hote hain kaise
जवाब :-माता पिता हमारे जीवन के प्रथम शिक्षा इसलिए है
दूसरा सवाल :- mata pita ke gun santan me kis rup me jate hai
जवाब :- जो संस्कार माता पिता आपको देते हैं
वो संस्कार जिस रूप में भी आपको देते हैं
वैसे ही आपमें चले जाते हैं
अगर आपको आपके माता पिता अच्छे संस्कार देंगें
तो आप अच्छे बन जाओगे अगर बुरे संस्कार मिलेंगें तो आप बुरे बन जाओगे !
तीसरा सवाल :- माता-पिता की पहचान
जवाब :- वैसे तो बच्चे अपने माता पिता की पहचान कभी नहीं कर सकते
कहते हैं पैदा करने वाले को हम क्या जाने !
फिर भी माता पिता की पहचान आपके गुणों पर आधारित हो जाती है !
अच्छे माता पिता की पहचान भी आपके गुणों से हो जाती है !
कभी किसी ग्रुप में आप बैठे हों तो और कोई आपकी बात चल रही हो
तो आपके गुणों से ही आपके माता पिता का जिक्र होता है !

Good Parental relationship with children
आज के समय में आपकी संतान को पैसे से ज्यादा आपकी जरुरत है !
अगर आप पैसा कमाने में लगे रहे और बच्चा बिगड़ गया
तो आपका पैसा किसी काम का नहीं !
अगर आपको उसको समय नहीं देते
और वो डिप्रेशन में रहता है
तब भी आपका जीवन व्यर्थ है !
हमारे जीवन का उद्देश्य होता है
अपने बच्चों को सही जीवन देना !
लेकिन कभी कभी हम अपने फायदे के लिए उनके
भविष्य से खिलवाड़ कर जाते हैं !
परिवार में हर किसी का अपना महत्व होता है !
आज हर कोई इतना व्यस्त है कि
इन बातों को सोचने का भी समय नहीं है !
आज के समय में अच्छी माँ और अच्छा पिता बनना कठिन भी है
उससे ज्यादा आसान भी !
आज के दौर में समाज में होने वाली महिलाओं की समस्या के कारण
एक माँ को भी अनेक दुःख सहने पड़ते हैं
लेकिन वहीँ कुछ हद तक ये विचार बदलने शुरू हो गये है !
सही अर्थों मैं तो माँ वही कहलाती है
जो की एक योग्य संतान को जन्म दे
जो देश और समाज जो उन्नति के पथ पर आगे ले कर जाये.
एक आदर्श माँ ही आदर्श संतान को जन्म दे सकती है !
बच्चों का भविष्य माता-पिता के हाथ मे होता है।
वह चाहे तो अच्छे संस्कार देकर उसके भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं
और चाहे तो गलत संस्कारों से बदनामी का पात्र बना सकते हैं।
समाज में आपकी पहचान तब सही बनती है,
जब आपको माता पिता से अच्छे संस्कार मिलते हैं !
और आप अच्छे माता पिता तब बन सकते हैं
जब आप अपने बच्चों की परवरिश सही से कर रहे हों !
अगर आप माता पिता हैं और बनना चाहते हैं Good Parental relationship with children तो आप इन विशेष बातों का ध्यान रखें !






















बच्चों को छोटे छोटे पर्व या जन्मदिन पर कुछ उपहार दें :-
आप अपने बच्चों की खुशियों का ध्यान रखें !
अगर आपके आस पास किसी बच्चे को कुछ उपहार मिलता है
तो आपके बच्चे उसको देखकर भी मायूस होते हैं !
ये जरूरी नहीं कि आप महंगा तोहफा दें !
आप कुछ सस्ते और किफ़ायती तोहफे दे सकते हैं !